नई दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अनिल कुंबले को मुख्य चयनकर्ता बनाने की सिफारिश की है. सहवाग ने कहा कि पूर्व कप्तान की खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाने की खूबी उन्हें मुख्य चयनकर्ता का प्रबल दावेदार बनाती है
मुख्य चयनकर्ता के पद के लिए सही उम्मीदवार
सहवाग ने कार्यक्रम से इतर मीडिया से कहा, "कुंबले कप्तान बने थे तब वो मेरे रूम में आए और कहा 'आप जैसे खेलते हो वैसे ही खेलो क्योंकि आप अगली दो सीरीज तक टीम से नहीं निकाले जाओगे. इससे मुझे बहुत आत्मविश्वास मिला. मुझे लगता है कि कुंबले मुख्य चयनकर्ता के पद के लिए सही उम्मीदवार होंगे."
कुंबले 2016 से 2017 तक भारतीय टीम के मुख्य कोच थे लेकिन 2017 में ही चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल में पाकिस्तान से भारत के हारने के बाद कुंबले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. कुंबले अब आईसीसी क्रिकेट समिति के चैयरमैन हैं.