नई दिल्ली: भारत के सीमित ओवरों के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे प्रभावी शख्स बताया.
धोनी के रिटायरमेंट पर रोहित शर्मा ने ट्वीट किया, 'भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे प्रभावी शख्स में से एक. क्रिकेट में और इस खेल के आस-पास उनका बहुत प्रभाव रहा. उनके पास विजन था और उन्हें पता था कि कैसे टीम बनानी है. ब्लू जर्सी में उन्हें याद करूंगा, लेकिन वो हमारे साथ पीली जर्सी में हैं. 19 सितंबर को टॉस के समय आपसे मिलता हूं.'
रोहित शर्मा यहां 19 सितंबर से यूएई में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की बात कर रहे हैं. धोनी आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान है.
बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. एमएस धोनी ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच इंग्लैंड में हुए 2019 विश्वकप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था.
धोनी के संन्यास की घोषणा के कुछ देर बाद ही सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
रोहित शर्मा ने सुरेश रैना के रिटायरमेंट के फैसले को हैरानी वाला बताते हुए ट्वीट में लिखा, "हैरानी भरा फैसला, लेकिन मुझे लगता है कि जब आप महसूस करते हैं तो आप महसूस करते हैं. बढ़िया करियर भाई, आपका रिटायरमेंट अच्छा हो, अभी भी वो समय याद है, जब हम टीम में आए थे. आगे के लिए शुभकामनाएं सुरेश रैना."
स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच इंग्लैंड के खिलाफ 17 जुलाई 2018 में खेला था जिसके बाद से रैना भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे. रैना, धोनी की कप्तानी में टी-20 विश्व कप-2007 और वनडे विश्व कप-2011 जीतने वाली भारतीय टीम के हिस्सा रहे हैं. वह आईपीएल में धोनी की ही कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलते आए हैं.