लाहौर:पाकिस्तान के छह क्रिकेटरों का दूसरा ग्रुप शुक्रवार को इंग्लैंड के लिए रवाना होगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी.
फखर जमान, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान और वहाब रियाज पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइंस से इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे.
इन सभी खिलाड़ियों का 29 जून को किया गया दूसरा कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया था.
मैनेचेस्टर पहुंचने के बाद यह छह खिलाड़ी वॉरसेस्टेर जाएंगे जहां इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा उनका टेस्ट किया जाएगा.
पीसीबी ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर बयान में कहा, "छह पाकिस्तानी क्रिकेटरों का दूसरा समूह शुक्रवार तीन जुलाई को राष्ट्रीय विमानन कंपनी के विमान से मैनचेस्टर के लिए रवाना होगा. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस से जो खिलाड़ी यात्रा करेंगे उनमें फखर जमान, मोहम्मद हसनेन, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान और वहाब रियाज शामिल हैं."
पीसीबी ने कहा कि मैनचेस्टर ने इन सभी छह खिलाड़ियों को वोरसेस्टर ले जाया जाएगा और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के परीक्षण कार्यक्रम में नेगेटिव पाए जाने के बाद बाकी टीम के साथ जोड़ा जाएगा.
इन सभी खिलाड़ियों में से हफीज को लेकर विवाद हो गया था जब उन्होंने पीसीबी के परीक्षण में संक्रमित जाए जाने के अगले दिन निजी प्रयोगशाला में परीक्षण कराया था और नेगेटिव पाए गए थे.
शनिवार को इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले पाकिस्तान के कुल मिलाकर 10 खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे. लेकिन दोबारा टेस्ट कराए जाने के बाद कुछ लोगों का टेस्ट निगेटिव आया है.
इंग्लैंड नेम ट्रेनिंग करते पाकिस्तानी खिलाड़ी पाकिस्तान अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा. यह सीरीज पहले 30 जुलाई से शुरू होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण ऐसा नहीं हो सका और अब यह सीरीज अगस्त से सितंबर के बीच में खेली जानी है.
पीसीबी ने सीनियर बल्लेबाज शोएब मलिक को यूएई में अपने परिवार के साथ समय बिताने और जुलाई के अंत में टीम के साथ जुड़ने की मंजूरी दे दी है.