रावलपिंडी :पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच रावलपिंडी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार का खेल बारिश और खराब रौशनी से बाधित रहा.
पहले बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ और खराब रौशनी के कारण समय से पहले ही दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा कर दी गई.
SL VS PAK : खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन का खेल समय से पहले समाप्त - Second day's play ends BETWEEN SRILANKA AND PAKISTAN prematurely due to bad light
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच रावलपिंडी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पहले टेस्ट का दूसरा दिन खराब रोशनी के चलते जल्द ही खत्म कर दिया गया. खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने 6 विकेट के नुकसान पर 263 रन बना लिए हैं.
EARLY
ये भी पढ़े- La Liga ने दी 'हिटमैन' को बड़ी जिम्मेदारी, रोहित को बनाया पहला भारतीय ब्रांड एंबेसडर
निरोशन डिकवेला जरूर बड़ी पारी नहीं खेल सके और शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर बाबर आजम के हाथों लपके गए.