दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SL VS PAK : खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन का खेल समय से पहले समाप्त - Second day's play ends BETWEEN SRILANKA AND PAKISTAN prematurely due to bad light

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच रावलपिंडी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पहले टेस्ट का दूसरा दिन खराब रोशनी के चलते जल्द ही खत्म कर दिया गया. खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने 6 विकेट के नुकसान पर 263 रन बना लिए हैं.

EARLY
EARLY

By

Published : Dec 12, 2019, 5:35 PM IST

रावलपिंडी :पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच रावलपिंडी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार का खेल बारिश और खराब रौशनी से बाधित रहा.

पहले बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ और खराब रौशनी के कारण समय से पहले ही दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा कर दी गई.

धनंजय डी सिल्वा और दिलरुवन पेरेरा
दूसरे दिन सिर्फ 18.2 ओवरों का खेल हो सका, जिसमें श्रीलंका ने एक विकेट खोकर 61 रन जोड़े. पहले दिन 38 रन पर नाबाद लौटने वाले धनंजय डी सिल्वा ने अपना अर्धशतक पूरा किया और वे स्टम्प्स की घोषणा तक 72 रन बनाकर खड़े हुए हैं.

ये भी पढ़े- La Liga ने दी 'हिटमैन' को बड़ी जिम्मेदारी, रोहित को बनाया पहला भारतीय ब्रांड एंबेसडर

निरोशन डिकवेला जरूर बड़ी पारी नहीं खेल सके और शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर बाबर आजम के हाथों लपके गए.

रावलपिंडी क्रिकेट ग्राउंड
उन्होंने 63 गेंदों की पारी में चार चौके मारे. धनंजय अभी तक 131 गेंदों का सामना कर 11 चौके लगा चुके हैं. उनके साथ कुशल परेरा दो रन बनाकर नाबाद हैं.श्रीलंका ने दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 202 रनों के साथ की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details