चेस्टर ली स्ट्रीट (इंग्लैंड) : इंग्लैंड ने बुधवार को रिवरसाइड ग्राउंड पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में न्यूजीलैंड को 119 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.
इंग्लैंड क्रिकेट का ट्वीट रिवरसाइड ग्राउंड वुड का घरेलू मैदान है और वो यहां से करीब 50 किलोमीटर दूर एशिंग्टन के गांव में रहते हैं. आईसीसी ने वुड के हवाले से लिखा, "ये एक बेहद खास दिन था. अपने पदार्पण के अलावा ये मेरे लिए सबसे गौरवान्वित मैच था, जोकि मैंने खेला."
टीम इंडिया और ICC के बीच सुरक्षा का मुद्दा गरमाया, होटल में खिलाड़ियों को हुई थी दिक्कत
उन्होंने कहा, "अपने घरेलू मैदान पर पूरे परिवार के साथ राष्ट्रीय गान गाना मेरे लिए काफी विशेष था. ये मैदान पर बहुत अच्छा लगा और यहां पर परिणाम भी इससे अच्छा रहा." 29 साल के सेमीफाइनल में अपने करियर का 50वां वनडे मैच खेलेंगे. उन्होंने भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो लगातार दो जीत के बाद टीम की जमकर तारीफ की.