दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोविड-19 : स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला एकलौता टी20 मैच हुआ रद - क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

क्रिकेट स्कॉटलैंड ने एक बयान में कहा, "कोविड-19 के कारण अंतरराष्ट्रीय खेलों के लिए लगी पाबंदियों के चलते क्रिकेट स्कॉटलैंड ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट (ECB) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुरूष टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को रद करने पर सहमति जताई है जो 29 जून को में खेला जाना था

Australian cricket team
Australian cricket team

By

Published : Jun 17, 2020, 7:53 PM IST

एडिनबर्ग: स्कॉटलैंड का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच कोविड-19 महामारी के खतरे के चलते बुधवार को रद कर दिया गया. क्रिकेट स्कॉटलैंड ने घोषणा की कि 29 जून को होने वाला यह मैच अब नहीं खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड से सीमित ओवर की श्रृंखला खेलने से पहले एडिनबर्ग में यह मैच खेलना था.

क्रिकेट स्कॉटलैंड ने एक बयान में कहा, "कोविड-19 के कारण अंतरराष्ट्रीय खेलों के लिए लगी पाबंदियों के चलते क्रिकेट स्कॉटलैंड ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट (ECB) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुरूष टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को रद करने पर सहमति जताई है जो 29 जून को में खेला जाना था."

ईसीबी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अब जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में इस श्रृंखला को आयोजित करने के लिए बातचीत में लगे हैं.

स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम

स्कॉटलैंड क्रिकेट ने कहा कि खर्चे और साजो सामान के कारण एडिनबर्ग में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में यह एक मैच आयोजित करना संभव नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details