अहमदाबाद : सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने कोरोनावायरस के लिए बनाए गए प्रधानमंत्री राहत कोष और गुजरात मुख्यमंत्री राहत कोष में 42 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है. दोनोंराहत कोष में 21-21 लाख रुपये दिया जाएगा.
एससीए ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. बयान मेंकहा गया है,"कोरोनावायरस के इस भयंकर समय में एससीए देश के नागरिकों की चिंता करती है. हम सभी भारतीयों से घर में रहने की अपील करते है."एससीए से पहले बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने भी राज्य सरकार को 25 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया था. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी 50 लाख रुपये के चावल मुहैया कराने की बात कही थी.
सचिन और गंभीर ने भी मदद का किया एलान
सचिन तेंदलुकर ने कोरोनावायरस से लड़ाई में अपना योगदान देने का फैसला करते हुए 50 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है. सचिन ने हाल ही में बीमारी से बचने के लिए जागरुकता वीडियो जारी किया था और अब वह आर्थिक रूप से मदद करने के लिए सामने आए हैं.
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर की संस्था इस समय इन जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है जो कोरोनावायस के कारण उपजी स्थिति से पीड़ित हैं. गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, "इंसानियात हमारी पहचान है और जरूरतमंदों की मदद करना हमारी जिम्मेदारी."