दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SAvsAUS: पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों से दी मात - क्लासेन

दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों से हराया. लुंगी एनगिडी ने तीन विकेट लिए.

SAvsAUS
SAvsAUS

By

Published : Mar 1, 2020, 3:36 AM IST

Updated : Mar 3, 2020, 12:44 AM IST

पार्ल (दक्षिण अफ्रीका): हेनरिक क्लासेन (123) की शानदार पारी के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के चलते दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में 74 रनों से हरा दिया.

291 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 217 पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 76 रन स्टीव स्मिथ ने बनाए. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी ने तीन, तबरेज शम्सी और नोर्ट्जे ने दो-दो विकेट लिए.

इससे पहले हेनरिक क्लासेन के पहले अंतरराष्ट्रीय शतक के बलबूते दक्षिण अफ्रीका ने खराब शुरुआत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में सात विकेट पर 291 रन बनाए

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के पहले वनडे का स्कोरकार्ड

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान क्विंटन डि कॉक ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद क्लासेन ने 123 रन की नाबाद पारी खेली. क्लासेन ने काइल वेरेने के साथ चौथे विकेट के लिए 78 रन की और डेविड मिलर के साथ पांचवें विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी निभाई.

काइल वेरेन ने अपने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण में 48 रन बनाए जबकि डेविड मिलर ने 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. अपना 15वां वनडे खेल रहे 27 वर्षीय क्लासेन ने 114 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और तीन छक्के जमाए.

हेनरिक क्लासेन का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के लिये पैट कमिंस ने 45 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.

Last Updated : Mar 3, 2020, 12:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details