दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हुए मैक्सवेल, डार्सी शॉर्ट लेंगे उनकी जगह - ग्लैन मैक्सवेल

31 साल के मैक्सवेल की गुरुवार को मेलबर्न में सर्जरी होगी. मेलबर्न स्टार्स के कप्तान को बीबीएल सीजन के आखिर में चोट लगी थी.

Glenn maxwell
Glenn maxwell

By

Published : Feb 12, 2020, 5:20 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 2:43 AM IST

मेलबर्न:ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल कोहनी में चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए हैं. वहीं एक अब उनकी जगह डार्सी शॉर्ट टी-20 और वनडे टीम दोनों में मैक्सवेल का स्थान लेंगे.

देखिए वीडियो

31 साल के मैक्सवेल की गुरुवार को मेलबर्न में सर्जरी होगी. मेलबर्न स्टार्स के कप्तान को बीबीएल सीजन के आखिर में चोट लगी थी.

ग्लेन मैक्सवेल

ऑपरेशन और उसके बाद वापसी करने में लगने वाले समय के कारण मैक्सवेल छह से आठ महीनों के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं. उनके हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वापसी करने की उम्मीद है. आईपीएल के अगामी सीजन की शुरुआत 29 मार्च से हो रही है.

ग्लेन मैक्सवेल का करियर

मैक्सवेल ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका दौरे से नाम वापस लेना उनके लिए मुश्किल फैसला था.

मैक्सवेल ने एक बयान में कहा, "मेरी कोहनी की इस समय जो स्थिति है उसे देखने के बाद मैं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा करने को लेकर आश्वस्त नहीं था. इसलिए मैंने सर्जरी कराने का फैसला किया है."

ग्लेन मैक्लवेल

ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. दौरे की शुरुआत 21 फरवरी से जोहान्सबर्ग में हो रही है.

मैक्सवेल के फैसले के बाद डार्सी शॉर्ट को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है. वहीं शॉर्ट अब टी-20 और वनडे सीरीज के लिए मैक्सवेल की जगह लेंगे.

डार्सी शॉर्ट का करियर

बीबीएल में हॉबर्ट हरिकेन्स के साथ खेलने वाले शॉर्ट ने पिछले दो मैचों में 27 और 72 रन बनाए थे वहीं वो विकेट लेने में नाकाम रहे ते इसके अलावा उन्होंने पर्थ स्कॉचर्स के खिलाफ एक शतक भी जमाया था कुल मिलाकर उनका बीबीएल काफी अच्चा बीता जिसके बाद उनको अंतरराष्ट्रीय टीम से बुलावा आना लाजमी था.

डार्सी शॉर्ट का करियर

हालांकि इस वक्त मैक्सवेल के रिपलेस्मेंट के लिए कोई और अच्छा खिलाड़ी नहीं हो सकता था.

दर्शकों का अभिवादन करते ग्लेन मैक्सवेल

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 2:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details