मेलबर्न:ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल कोहनी में चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए हैं. वहीं एक अब उनकी जगह डार्सी शॉर्ट टी-20 और वनडे टीम दोनों में मैक्सवेल का स्थान लेंगे.
31 साल के मैक्सवेल की गुरुवार को मेलबर्न में सर्जरी होगी. मेलबर्न स्टार्स के कप्तान को बीबीएल सीजन के आखिर में चोट लगी थी.
ऑपरेशन और उसके बाद वापसी करने में लगने वाले समय के कारण मैक्सवेल छह से आठ महीनों के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं. उनके हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वापसी करने की उम्मीद है. आईपीएल के अगामी सीजन की शुरुआत 29 मार्च से हो रही है.
मैक्सवेल ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका दौरे से नाम वापस लेना उनके लिए मुश्किल फैसला था.
मैक्सवेल ने एक बयान में कहा, "मेरी कोहनी की इस समय जो स्थिति है उसे देखने के बाद मैं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा करने को लेकर आश्वस्त नहीं था. इसलिए मैंने सर्जरी कराने का फैसला किया है."