दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO : पाकिस्तान-श्रीलंका मैच से पहले सरफराज ने दिया बड़ा बयान, कहा- ये ऐतिहासिक पल होगा

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 27 सितंबर को खेला जा रहा पहले मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा, मैं अपने सभी स्थानीय क्रिकेट प्रशंसकों से इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने का अनुरोध करता हूं.

PAKvsSL

By

Published : Sep 27, 2019, 1:18 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 5:08 AM IST

कराची: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच 27 सितंबर को खेला जा रहा है. ये मैच कराची में खेला जाएगा. कराची ने जनवरी 2007 में आखिरी बार एकदिवसीय मैच की मेजबानी की थी.
इस खास मौके पर पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा, 'वो पल ऐतिहासिक होगा जब कराची 2009 के बाद पहली बार द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला की मेजबानी करेगा. मैं अपने सभी स्थानीय क्रिकेट प्रशंसकों से इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने का अनुरोध करता हूं. मैं चाहता हुं कि वे अपनी पीढ़ी को बता सकें कि जब ये एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही थी तब वे स्टेडियम में मौजूद थे.'

वीडियो

सरफराज ने आगे कहा, 'हम इसे किसी भी तरह से एक आसान श्रृंखला के रूप में नहीं देख रहे हैं क्योंकि जैसा कि आप जानते हैं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई आसान श्रृंखला नहीं है. हम तीनों मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे.'
उन्होंने ये भी कहा, 'मेरे लिए यहां एक एकदिवसीय मैच खेलना बहुत ही गर्व का क्षण होगा, मैंने पहले भी एकदिवसीय मैच खेला है लेकिन ये पहली बार होगा जब मैं कप्तान के रूप में खेलूंगा.'

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम
आगे के कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए पाकिस्तान के उप-कप्तान बाबर आज़म ने कहा कि घरेलू दर्शकों के सामने उनका पहला वनडे उनके लिए सबसे बड़े दिनों में से एक होगा.बाबर ने कहा, मैं अपने करियर के शुरुआती दिनों में अपने सभी प्रशंसकों से मिले प्यार और सम्मान के लिए कितना भी शुक्रिया अदा करूं कम होगा. शुक्रवार का दिन मेरे लिए सबसे बड़े दिनों में से एक होगा जब मैं पाकिस्तान के उप-कप्तान के रूप में मैदान पर उतरूंगा. मैं चाहूंगा कि पूरा देश और साथ ही नेशनल स्टेडियम में मौजूद लोग इस दिन को मेरे लिए यादगार बनाएं.'
पाकिस्तान के उप-कप्तान बाबर आज़म
वनडे के लिए पाकिस्तान की 16 सदस्यीय टीम:सरफराज अहमद (कप्तान), बाबर आजम (उप-कप्तान), आबिद अली, आसिफ अली, फखर जमान, हारिस सोहेल, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, मोहम्मद अमीर, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज.
Last Updated : Oct 2, 2019, 5:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details