कराची: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच 27 सितंबर को खेला जा रहा है. ये मैच कराची में खेला जाएगा. कराची ने जनवरी 2007 में आखिरी बार एकदिवसीय मैच की मेजबानी की थी.
इस खास मौके पर पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा, 'वो पल ऐतिहासिक होगा जब कराची 2009 के बाद पहली बार द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला की मेजबानी करेगा. मैं अपने सभी स्थानीय क्रिकेट प्रशंसकों से इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने का अनुरोध करता हूं. मैं चाहता हुं कि वे अपनी पीढ़ी को बता सकें कि जब ये एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही थी तब वे स्टेडियम में मौजूद थे.'
VIDEO : पाकिस्तान-श्रीलंका मैच से पहले सरफराज ने दिया बड़ा बयान, कहा- ये ऐतिहासिक पल होगा
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 27 सितंबर को खेला जा रहा पहले मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा, मैं अपने सभी स्थानीय क्रिकेट प्रशंसकों से इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने का अनुरोध करता हूं.
PAKvsSL
सरफराज ने आगे कहा, 'हम इसे किसी भी तरह से एक आसान श्रृंखला के रूप में नहीं देख रहे हैं क्योंकि जैसा कि आप जानते हैं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई आसान श्रृंखला नहीं है. हम तीनों मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे.'
उन्होंने ये भी कहा, 'मेरे लिए यहां एक एकदिवसीय मैच खेलना बहुत ही गर्व का क्षण होगा, मैंने पहले भी एकदिवसीय मैच खेला है लेकिन ये पहली बार होगा जब मैं कप्तान के रूप में खेलूंगा.'
Last Updated : Oct 2, 2019, 5:08 AM IST