दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WC2019: 'पाकिस्तान को चमत्कार की जरूरत' - सरफराज

बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा, 'सेमीफाइनल के लिए जो जरूरत है हम वह करने की कोशिश करेंगे लेकिन हमें वास्तविकता के साथ रहना होगा. अगर अल्लाह ने चाहा तो चमत्कार हो सकता है.

WEneedmiracle

By

Published : Jul 5, 2019, 10:32 AM IST

लंदन: पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने माना कि विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम को बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले अंतिम लीग मैच में चमत्कार की जरूरत होगी.

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ी जीत की जरूरत होगी लेकिन अगर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की तो फिर टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी.

देखिए वीडियो

बांग्लादेश के खिलाफ पिछले चार मैचों में हार झेलने वाले पाकिस्तान के कप्तान ने कहा, "जाहिर है हम यहां हर मैच को जीतने के लिए आए है. हम अंतिम लीग मुकाबले को जीत कर अपने अभियान को खत्म करना चाहेंगे."

उन्होंने कहा, "सेमीफाइनल के लिए जो जरूरत है हम वह करने की कोशिश करेंगे लेकिन हमें वास्तविकता के साथ रहना होगा. अगर अल्लाह ने चाहा तो चमत्कार हो सकता है."

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

सरफराज ने कहा, "यह ऐसा है कि आप 600, 500, 400 रन बनाये और फिर उसी पिच पर विरोधी टीम को 50 रन पर आउट कर दे तब आप 316 रन के जरूरी अंतर से जीत सकते है. अगर आपको लगता है कि यह संभव है तो हम कोशिश कर सकते है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details