लाहौर : पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज पाकिस्तान के लिए शर्मिंदा कर देने वाली साबित हुई. जहां अपने ही घर पर विश्व की सर्वश्रेष्ठ टी-20 टीम को श्रीलंका की अनुभवहीन टीम ने 3-0 से शिकस्त देकर पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया.
'सरफराज को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए, उनसे नहीं हो रहा' - सरफराज
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज को श्रीलंका ने 3-0 से शिकस्त देकर पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया. जिसके बाद अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और वरिष्ट पत्रकारों ने मिलकर बखिया उधेड़ी है और सरफराज की कप्तानी पर भी सवाल खड़े किया.
शोएब अख्तर के यूटयूब चैनल पर राशिद लतीफ और शोएब अख्तर ने जमकर पाकितानी टीम को लताड़ा. लतीफ ने कहा, "एक मैच के फैसले के दो लोग जिम्मेदार होते है एक कोच और दूसरा कप्तान. कोच तो नया है उनसे कुछ भी नहीं कह सकते लेकिन कप्तान का तो कल के मैच में कोई आत्मविश्वास ही नहीं दिख रहा था. इसके अलावा सरफराज का नं 4 पर आना बिल्कुल गलत फैसला था. विकेटकीपिंग करते हुए भी काफी परेशान नजर आ रहे थे. रिवयू भी गलत लिया. ऐसे में मुझे लगता है कि उन्हें कुछ मैचों के लिए आराम करना चाहिए."लतीफ की बात को आगे बढ़ाते हुए पाकिस्तानी वरिष्ट पत्रकार नुमान नैज ने कहा, "आप लोगों को ये बात बुरी लग सकती है लेकिन मेरे हिसाब से सरफराज को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए, उनसे नहीं हो रहा."शोएब ने खामीयों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पाकिस्तानी पिचों पर अब जान नहीं रह गई है. पीसीबी से गुजारिश है कि इन्हें बदलें और जो इंटरनेशनल मैच होते हैं उन पिचों को अलग रखे.बता दें कि श्रीलंका फिलहाल पाकिस्तान दौरे पर है. जहां 10 साल बाद क्रिकेट को पुर्नजीवित करने का प्रयास कर रहे है. इस मौके पर 3 वनडे और 3 टी-20 के दौरे की घोषणा की गई थी जो अब खत्म हो चुका है. इनमें से 2 वनडे पाकिस्तान ने जीते वहीं 1 बारिश से बाघित रहा और 3 मैचों की टी-20 सीरीज को श्रीलंका ने अपने नाम किया.