दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सरफराज को कप्तानी से हटाए जाने से हैरान है ये पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी - मोइन खान

पीसीबी ने शुक्रवार को सरफराज को टेस्ट और टी-20 की कप्तानी से हटा दिया है. इसपर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोइन खान हैरान हैं.

Moin Khan

By

Published : Oct 20, 2019, 6:04 PM IST

लाहौर: सरफराज अहमद को टी-20 की कप्तानी से हटाए जाने से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोइन खान हैरान हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को सरफराज को टेस्ट और टी-20 के कप्तान के रूप में हटाए जाने की घोषणा की थी.

कप्तानी से हटाए जाने के अलावा, सरफराज को ऑस्ट्रेलिया के दौर के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की टीम तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलेगी.

सरफराज अहमद

मोइन ने मीडियो से बातचीत में कहा, "मिस्बाह और वकार यूनिस को कभी सरफराज पसंद नहीं थे. मैं हैरान हूं कि पीसीबी ने सरफराज को टी-20 की कप्तानी से हटा दिया. उन्होंने पाकिस्तान को अपने नेतृत्व में लगातार 11 टी-20 सीरीज जिताई है और आप उनके खराब प्रदर्शन के कारण हटा नहीं सकते."

मिस्बाह उल हक

मोइन ने ये भी कहा कि कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह को बहुत ज्यादा पावर दे दी गई है. मोइन ने कहा, "मैं समझता हूं कि एक व्यक्ति को ज्यादा पावर दे देने से पाकिस्तान क्रिकेट का अच्छा नहीं होगा."

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हालांकि, शनिवार को सरफराज को कप्तानी से हटाए जाने के निर्णय को समर्थन दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details