मैनचेस्टर :भारत ने विश्व कप 2019 के 22वें मैच में पाकिस्तान को 89 रन से बुरी तरह हराया है. भारतीय टीम ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर रविवार को पाकिस्तान को हराते हुए पाकिस्तन के खिलाफ 7-0 की बढ़त बना ली है.
Video: भारत से हार के बाद PAK कप्तान सरफराज दिखे निराश, बताई हारने की असल वजह - ind vs pak
विश्व कप टूर्नामेंट्स में भारत ने पाकिस्तान को हराने का क्रम जारी रख कर विश्व कप 2019 में भी पाकिस्तान को 89 रनों से हराया. हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान सरफराज खान ने हार की असल वजह बताई थी.
sarfaraz ahmad
यह भी पढ़ें- WC2019 : टीम इंडिया ने पाकिस्तान को विश्व कप में सातवीं बार रौंदा, देखें Highlights
इमाद वसीम की फिटनेस पर पाकिस्तानी कप्तान ने कहा,"हम मैच हार गए हैं तो ऐसी बातें होती हैं. टीम में हर कोई फिट है . लेकिन इमाद वसीम का केस अलग है. हम मैच हार गए हैं इसलिए हर कोई हमारे बारे में ऐसी बातें कर रहा है, लेकिन हमारे पास अभी भी मौका है. अब हमें सभी मैच जीतने होंगे."