दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Video: भारत से हार के बाद PAK कप्तान सरफराज दिखे निराश, बताई हारने की असल वजह

विश्व कप टूर्नामेंट्स में भारत ने पाकिस्तान को हराने का क्रम जारी रख कर विश्व कप 2019 में भी पाकिस्तान को 89 रनों से हराया. हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान सरफराज खान ने हार की असल वजह बताई थी.

sarfaraz ahmad

By

Published : Jun 17, 2019, 8:19 AM IST

मैनचेस्टर :भारत ने विश्व कप 2019 के 22वें मैच में पाकिस्तान को 89 रन से बुरी तरह हराया है. भारतीय टीम ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर रविवार को पाकिस्तान को हराते हुए पाकिस्तन के खिलाफ 7-0 की बढ़त बना ली है.

देखिए वीडियो
भारत से हारने के बाद पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा,"हार कर बहुत बुरा लग रहा है, हम बहुत अच्छा कर रहे थे खास कर बल्लेबाजी में. हमने पहला विकेट गंवाया उसके बाद इमाम और फकर ने अच्छी पार्टनरशिप की. हम सिर्फ विकेट बचा कर एक ओवर में चार, छह या सात रन बनाना चाहते थे. लेकिन हमने बहुत सारे विकेट्स गंवा दिए और इसलिए हम मैच हारे."टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने पर सरफराज ने कहा,"हमने सही निर्णय लिया था. लेकिन हम उस पर काम नहीं कर सके. जब हमने पिच देखी थी जब वहां थोड़ मॉइस्चर था, हमने कंडीशंस का इस्तेमाल किया. मुझे लगता है कि हमने सही एरिया में हिट नहीं किया."
मोहम्मद आमिर

यह भी पढ़ें- WC2019 : टीम इंडिया ने पाकिस्तान को विश्व कप में सातवीं बार रौंदा, देखें Highlights

इमाद वसीम की फिटनेस पर पाकिस्तानी कप्तान ने कहा,"हम मैच हार गए हैं तो ऐसी बातें होती हैं. टीम में हर कोई फिट है . लेकिन इमाद वसीम का केस अलग है. हम मैच हार गए हैं इसलिए हर कोई हमारे बारे में ऐसी बातें कर रहा है, लेकिन हमारे पास अभी भी मौका है. अब हमें सभी मैच जीतने होंगे."

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details