दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

छिन सकती है सरफराज की कप्तानी - सरफराज अहमद आईसीसी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप से पहले टेस्ट टीम के लिए नया कप्तान नियुक्त करना चाहता है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि सरफराज अहमद से टेस्ट टीम की कप्तानी छिन सकती है.

Sarfaraz Ahmed

By

Published : Jul 29, 2019, 11:00 AM IST

लाहौर : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टीम के कप्तान सरफराज अहमद को टेस्ट टीम की कप्तानी से हटाने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीबीसी का ये फैसला सरफराज के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने एक दिन पहले ही नेशनल स्टेडियम में संवाददाताओं से कहा था कि उनकी कप्तानी छोड़ने की कोई इच्छा नहीं है. सरफराज ने कहा था कि इस मामले में पीसीबी ही कोई फैसला ले सकता है.

32 वर्षीय सरफराज ने अब तक 13 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान टीम की कमान संभाली है, जिसमें से टीम को चार में जीत और आठ मैचों में हार मिली है.

टेस्ट टीम के कप्तान सरफराज अहमद

...तो इसलिए मोहम्मद आमिर ने लिया संन्यास का फैसला

रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप से पहले टेस्ट टीम के लिए नया कप्तान नियुक्त करना चाहता है. पीसीबी की क्रिकेट समिति अब दो अगस्त को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की बैठक में पुरुष और महिला टीम के प्रदर्शन की समीक्षा करेगी.

उम्मीद की जा रही है कि बैठक में कप्तानी मामले पर चर्चा की जाएगी और हो सकता है कि नए कप्तान का चुनाव कर लिया जाए. समिति अंडर-16 और अंडर-19 टीमों के प्रदर्शन की भी समीक्षा करेगी.

समीक्षा के बाद समिति पीसीबी अध्यक्ष एहसान मानी को सिफारिशें भी करेगी. इस समिति की अध्यक्षता पीसीबी के प्रबंध निदेशक वसीम खान करेंगे और इसमें वसीम अकरम, मिस्बाह-उल-हक और उरोज मुमताज जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं.

शान मसूद

खबरों की मानें तो शान मसूद को टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है. मसूद ने अब तक 15 टेस्ट मैचों में 26.43 के औसत से 797 रन बनाए हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले टेस्ट मैच में दो अर्धशतक लगाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details