दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PCB के नए अनुबंध में पूर्व कप्तान सरफराज का नीचे खिसकना तय : रिपोर्ट्स

पिछले अनुबंध में सरफराज को बाबर आजम और यासिर शाह के साथ 'A' श्रेणी में रखा गया था. नवंबर के बाद से हालांकि चयनकर्ताओं ने इस विकेटकीपर बल्लेबाज से कप्तानी वापस लेने के साथ सभी प्रारूपों की टीम से भी बाहर कर दिया है.

Sarfraz ahmed
Sarfraz ahmed

By

Published : May 9, 2020, 8:41 AM IST

कराची:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2017 में टीम को चैंपियंस ट्रॉफी दिलाने वाले पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को नए केन्द्रीय अनुबंध में शीर्ष स्तर वाले 'ए' श्रेणी से नीचे खिसकाकर 'सी' में लाने का फैसला किया है. खिलाड़ियों को नया अनुबंध अगस्त में मिलेगा.

सूत्रों के अनुसार बोर्ड ने कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में सभी क्रिकेट गतिविधियां ठप्प होने के बावजूद केन्द्रीय अनुबंध में शामिल खिलाड़ियों की संख्या में कमी करने या या मैच फीस कम करने के खिलाफ फैसला किया है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

पीसीबी ने पिछले साल अगस्त में सूची से मुहम्मद हफीज और शोएब मलिक जैसे खिलाड़ियों को बाहर कर दिया था, जबकि सिर्फ 19 खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध प्रदान किया था.

पिछले अनुबंध में सरफराज को बाबर आजम और यासिर शाह के साथ 'A' श्रेणी में रखा गया था. नवंबर के बाद से हालांकि चयनकर्ताओं ने इस विकेटकीपर बल्लेबाज से कप्तानी वापस लेने के साथ सभी प्रारूपों की टीम से भी बाहर कर दिया है.

सरफराज अहमद

पीसीबी के सूत्र ने बताया, 'सरफराज वर्तमान टीम के सदस्य नहीं है इसलिए उन्हें नए अनुबंधों में सी श्रेणी में रखा गया है.'

मौजूदा अनुबंध में A श्रेणी के खिलाड़ी को 7,62,300 पाकिस्तानी रुपए, B श्रेणी के खिलाड़ी को 6,65,280 रुपए, C वर्ग के खिलाड़ी को 5,68,260 रुपए मिलते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details