दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व कप में भारत-पाक मुकाबले पर विराट के बाद, सरफराज अहमद ने कही बड़ी बात - world cup 2019

पुलवामा में हुए घातक हमले के बाद क्रिकेट जगत में भूचाल आ गया है. जहां हमले का विरोध करने के लिए भारतीय दिग्गज पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप में न खेलने की मांग कर रहे हैं. तो वहीं बीसीसीआई भी यही चाहता था कि पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी न उतरें.

sarfaraz ahmed

By

Published : Feb 24, 2019, 4:40 PM IST

कराची : विराट कोहली ने कहा था कि देश से आगे कुछ नहीं है और जो भी बीसीसीआई फैसला लेगी वो टीम मानेगी. अब इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने भी बयान दिया है.

सरफराज ने कहा है कि,'पाकिस्तान और भारत में लाखों क्रिकेट प्रेमी मौजूद हैं, उनके लिए ये मैच जरूर होना चाहिए. पाकिस्तान तो कभी राजनीति को खेल से नहीं जोड़ता. किसी भी खेल को खेल की तरह ही लेना चाहिए. इसे राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए. जो मैच निर्धारित वो मैच जरूर होने चाहिए.'

पाक कप्तान ने आगे कहा,'क्रिकेट को राजनीति में लाभ के लिए निशाना बनाया जा रहा है." भारत के कई पूर्व दिग्गजों और मौजूदा खिलाड़ियों ने पुलवामा हमले के विरोध में कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत को विश्व कप के मैचों का बहिष्कार करना चाहिए. तो वहीं सुनील गावस्कर और सचिन जैसे दिग्गजों ने ये भी कहा है कि पाकिस्तानी टीम को विश्व कप में हराकर दो पॉइंट्स जरूर लेने चाहिए.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details