दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PAKvsSL: पाकिस्तान टीम की कमान संभालेंगे सरफराज अहमद, बाबर आजम को बनाया उपकप्तान - आईसीसी विश्व कप

विश्व कप में निराशाजनक कप्तानी के कारण कहा जा रहा था कि सरफराज अहमद में कप्तानी छीन ली जाएगी. लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि वे श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए वे पाकिस्तान टीम की कप्तानी करेंगे और उपकप्तानी बाबर आजम को बनाया गया है.

sarfaraz ahmed

By

Published : Sep 13, 2019, 8:04 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 12:11 PM IST

लाहौर :आईसीसी विश्व कप में सरफराज अहमद ने अपनी कप्तानी से फैंस को बेहद निराश किया था जिसके बाद कहा जा रहा था कि उनसे कप्तानी छीन ली जाएगी. दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर आने वाली है जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सरफराज अहमद को कप्तान बनाया है. वहीं, बाबर आजम को उपकप्तान बनाया है.

सरफराज अहमद ने पीसीबी के इस फैसले के बाद कहा,"मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मुझे इस सीरीज के लिए कप्तान घोशित किया गया है. मुझे पाकिस्तान की कप्तानी करना पसंद है और मैं अपनी कप्तानी बेहतर करने की कोशिश करूंगा, इसके लिए मैं सफल कप्तान रह चुके मिस्बाह उल हक से मदद लूंगा."

पीसीबी का ट्वीट
उन्होंने आगे कहा,"मुझे पता है कि हमने वनडे में अपनी टीम के साथ न्याय नहीं किया, हमने खुद को और अपने फैंस को निराश किया है. मैं आशा करता हूं कि इस नुकसान की भरपाई हम आने वाली सीरीज में कर सकेंगे."

यह भी पढ़ें- किन-किन गायकों के गाने सुनते हैं विराट कोहली, शिखर धवन ने बताई ड्रेसिंग रूम की प्लेलिस्ट!

श्रीलंका के खिलाफ पीसीबी ने बाबर आजम को तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों के लिए उपकप्तान बनाया है. पाकिस्तान ने विश्व कप 2019 के नौ मैच खेले थे जिसमें वे पांच जीत सके थे, तीन हारे और एक बारिश के कारण रद्द हो गया था. टीम को उस वक्त आलोचना सहनी पड़ी थी जब टीम भारत से 89 रनों से बुरी तरह हार गई थी.

Last Updated : Sep 30, 2019, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details