दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट कोहली vs रोहित शर्मा: सरफराज अहमद ने इस खिलाड़ी को बताया नंबर 1 -  सरफराज अहमद news

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने कहा, आज के समय में निस्संदेह विराट कोहली दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं, लेकिन रोहित शर्मा की टाइमिंग कमाल की है."

Sarfaraz Ahmed
Sarfaraz Ahmed

By

Published : Jun 19, 2020, 10:27 AM IST

नई दिल्ली:पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया. इसके साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा का भी यह कहकर समर्थन किया कि वह भी बहुत प्रभावशाली और ताकतवर बल्लेबाज हैं.

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "आज के समय में निस्संदेह विराट कोहली दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं, लेकिन जब मैं विकेट के पीछे होता हूं तो मुझे लगा है कि रोहित शर्मा टेस्ट मैचों में वह ज्यादा रन नहीं बना पाते, लेकिन उनकी टाइमिंग कमाल की है. लेकिन दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी विराट कोहली हैं. किसी का उनसे कोई मुकाबला नहीं है."

रोहित शर्मा और विराट कोहली

बता दें कि विराट कोहली भले ही दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं, लेकिन पिछला साल रोहित शर्मा के लिए काफी शानदार रहा था. इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने साल 2019 में एकदिवसीय मैचों में 1490 रन बनाए जिसमें सात शतक शामिल हैं. इसके साथ ही वे पिछले साल वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक रन स्कोरर भी रहे.

रोहित ने 2019 के विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. वे 648 रनों के साथ टॉप स्कोरर रहे थे. इस दौरान उन्होंने पांच शतक लगाए थे. रोहित के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया.

सरफराज ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 और 2019 विश्व कप में भारत के खिलाफ टीम का नेतृत्व किया था. उन्हें पिछले साल अक्टूबर में तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान की कप्तानी से हटा दिया गया था.

टीम के साथ सरफराज अहमद

टीम की सफलता का श्रेय सरफराज ने युवा खिलाड़ियों को दिया

सरफराज की कप्तानी की बेशक आलोचना हुई है, लेकिन टी-20 में सरफराज के नेतृत्व में पाकिस्तान ने जो हासिल किया है उसे कमतर करके नहीं देखा जा सकता. 2016 में कप्तान बनने के बाद से पाकिस्तान ने दो साल में 11 टी-20 सीरीज जीती हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी रैंकिंग में शिखर पर पहुंची. इसका श्रेय सरफराज युवा खिलाड़ियों को देते हैं.

सरफराज अहमद

सरफराज ने कहा, "2016 में जब मैं कप्तान बना तो टीम में कई युवा खिलाड़ी थे. मेरे पास सिर्फ हफीज भाई सीनियर थे. मेरी टीम में युवा थे, उन्होंने टी-20 खेले थे. पिछले 10-12 सालों में आपको दो टीमें बनानी चाहिए, जिसमें 27-28 खिलाड़ी हों."

उन्होंने कहा, "टी-20 में मुख्य बात है कि आप युवा खिलाड़ियों के साथ खेलें और मैच जीतें. लेकिन फील्डिंग भी बहुत अहम है. हमने बहुत से मैच जीते, ये मैच हम खराब फील्डिंग के कारण हारने वाले थे. आप अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन एक कप्तान के रूप में मुझे लगता है कि फील्डिंग बहुत महत्वपूर्ण कारक है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details