लाहौर :पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद, मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक और कोच मिकी आर्थर टीम के पिछले चार साल के प्रदर्शन का लेखा जोखा लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की क्रिकेट समिति के समक्ष पेश हुए.
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंजमाम, सरफराज और आर्थर शुक्रवार को समिति की बैठक के समक्ष पेश हुए, जहां विश्व कप में टीम के प्रदर्शन पर संतुष्टि जताई.
पीसीबी के प्रबंध निदेशक वसीम खान की अध्यक्षता में गद्याफी स्टेडियम में हुई ये बैठक करीब चार घंटे तक चली. ये पहला मौका है जब इंजमाम, सरफराज और आर्थर को समिति के समक्ष पेश होना पड़ा है.
PCB के समक्ष पेश हुए कप्तान सहित इंजमाम और आर्थर, सरफराज से छिन सकती है कप्तानी
सरफराज अहमद, इंजमाम उल हक और मिकी आर्थर पाकिस्तानी टीम के पिछले चार साल के प्रदर्शन का ब्योरा लेकर पीसीबी के समक्ष पेश हुए. सूत्रों का कहना है कि सरफराज को अब तीनों प्रारूपों की कप्तानी से हटाया जा सकता है.
SARFARAZ
यह भी पढ़ें- WIvsIND : जानें कैसा रहेगा फ्लोरिडा का मौसम, ये रहेगी इंडिया की प्लेइंग 11
पीसीबी की क्रिकेट समिति में मिसबाह उल हक, वसीम अकरम, जाकिर खान और मुद्यसर नजर शामिल थे. घरेलू क्रिकेट के निदेशक हारून रशीद इसमें भाग नहीं ले सके.
समिति अब इंजमाम, सरफराज और आर्थर के जवाबों के आधार पर पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी को अपनी सिफारिशें भेजेंगी. इन सिफारिशों के आधार पर ही चेयरमैन अब आगे कोई निर्णय लेंगे.