दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड की पूर्व महिला विकेटकीपर सारा टेलर ससेक्स पुरूष टीम के कोचिंग दल से जुड़ी - सारा टेलर ससेक्स पुरूष टीम के कोचिंग दल से जुड़ी

पुरूष क्रिकेट के कोचिंग सदस्य से महिला का जुड़ना किसी दुर्लभ संयोग लेकिन स्वागत योग्य कदम की तरह है. इससे पहले भी हालांकि कुछ मौकों पर महिलाएं पुरूष टीमों से जुड़ी रही हैं लेकिन सारा ऐसा करने वाली सबसे बड़ी नाम है.

सारा टेलर
सारा टेलर

By

Published : Mar 16, 2021, 6:57 PM IST

होव (ससेक्स): महिला क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक इंग्लैंड की सारा टेलर को काउंटी क्लब ससेक्स ने पुरुष टीम के कोचिंग दल में शामिल किया है.

पुरूष क्रिकेट के कोचिंग सदस्य से महिला का जुड़ना किसी दुर्लभ संयोग लेकिन स्वागत योग्य कदम की तरह है. इससे पहले भी हालांकि कुछ मौकों पर महिलाएं पुरूष टीमों से जुड़ी रही हैं लेकिन सारा ऐसा करने वाली सबसे बड़ी नाम है.

वह क्लब के विकेटकीपरों के साथ काम करेंगी.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: वनडे सीरीज के लिए टीम में चुने जा सकते हैं प्रसिद्ध कृष्णा और क्रुणाल पांड्या

इस 31 साल की पूर्व खिलाड़ी ने विभिन्न प्रारूपों में इंग्लैंड के लिए 226 मैचों में विकेट के पीछे 232 शिकार किये हैं, जो विश्व रिकार्ड है. इस दौरान उन्होंने 6500 से अधिक रन बनाये. उन्होंने 2019 में मानसिक स्वास्थ का हवाला देते हुए खेल को अलविदा कह दिया था.

भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन ने पुरुष टीम के कोचिंग स्टाफ में महिला को शामिल करने पर खुशी जताते हुए ट्वीट किया, "ये रहा बदलाव."

ABOUT THE AUTHOR

...view details