दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'बॉक्सिंग डे टेस्ट में न्यूजीलैंड की हार का कारण बनेंगे सैंटनर' - बॉक्सिंग डे टेस्ट

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्क वॉ ने कहा है कि मिचेल सैंटनर मैच में लय में नहीं दिखे जो न्यूजीलैंड की हार का कारण बन सकता है.

Santner
Santner

By

Published : Dec 27, 2019, 4:45 PM IST

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क वॉ का मानना है कि स्पिनर मिचेल सैंटनर के खराब प्रदर्शन के कारण न्यूजीलैंड टीम को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट गंवाना पड़ सकता है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 467 रन बनाए और फिर दूसरे दिन स्टम्पस तक 44 रनों पर कीवी टीम के दो विकेट झटक लिए.

कीवी टीम की ओर से तेज गेंदबाजों ने सभी 10 विकेट लिए जबकि सैंटनर ने निराश किया.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क वॉ

मार्क वॉ ने सैंटनर को लेकर कहा,"वो वनडे बॉलर हैं. टेस्ट मैच गेंदबाज नहीं हैं. अगर आप ऑर्थोडॉक्स बॉलर हैं तो आपकी गेंदों में एकुरेसी होनी चाहिए लेकिन सैंटनर लय में नहीं दिखे. ऐसे में मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड के लिए ये टेस्ट मैच जीतना मुश्किल है."

न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सैंटनर

वॉ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराने के लिए टीमों के पास ऐसे स्पिनर होने चाहिए, जो विकेट ले सकें लेकिन कीवी टीम के पास अभी ऐसा कोई स्पिनर नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details