नागपुर :भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से जीत लिया था. इसके बाद पूरी टीम ने संजू सैमसन का 25वां जन्मदिन मनाया. संजू ने अपना बर्थडे केक काटा जिसका वीडियो भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. इसी बीच टीम के खिलाड़ियों ने कहा कि चहल के मुंह पर केक मार दो, तब उन्होंने केक का टुकड़ा चहल के मुंह पर मार दिया और सभी हंसने लगे.
Video: ऐसा कौन करता है! देखें संजू सैमसन के जन्मदिन पर क्या हुआ - ind vs ban
संजू सैमसन ने नागुपर टी-20 के खत्म होने के बाद अपना बर्थडे केक काटा. फिर उन्होंने केक का टुकड़ा युजवेंद्र चहल के मुंह पर मार दिया. इस मजेदार लम्हे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
संजू ने इसी वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- 'चहल के मुंह पर मार दे' ये मुझे करने के लिए कहा गया... ये एक खास जन्मदिन सेलिब्रेशन था. सभी को धन्यवाद.
यह भी पढ़ें- ICC T20I Rankings : 6/7 का चाहर को मिला बड़ा फायदा, 88 स्लॉट की लगाई लंबी छलांग
गौरतलब है कि संजू सैमसन को स्क्वैड में शामिल किया गया था लेकिन उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. बता दें कि नागपुर टी-20 में भारत ने बांग्लादेश को 30 रनों से हराया था. इस मैच में दीपक चाहर ने सात रन देकर छह विकेट लिए थे जिसके बाद उन्होंने रिकॉर्ड्स की छड़ी लगा दी थी.