मुंबई : ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप को देखते हुए भारतीय टीम में मैच दर मैच लगातार प्रयोग किए जा रहे हैं. इसी वजह से टीम में कई युवा चेहरों को मौका दिया जा रहा है. इसी क्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी हाल में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत की जगह शामिल किया गया लेकिन न्यूजीलैंड दौरे पर उनको टीम में जगह नहीं मिलना एक बार फिर चयनकर्ताओं के फैसले पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.
लगभग 5 साल बाद टीम में मिला था मौका
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे संजू 2 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हो गए. लगभग 5 साल बाद विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को एक मैच के लिए टीम में शामिल किया गया था और एक बार फिर उन्हें टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है.
संजू सैमसन के हालिय प्रदर्शन को देखे तो उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अक्टूबर 2019 में विजय हजारे में गोवा के खिलाफ 129 गेंदों पर 212 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी में 12 चौके और 10 छक्के शामिल हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या संजू को दोबारा टीम में जगह मिलेगी या नहीं.
संजू का शानदार प्रदर्शन