तिरुवनंतपुरम : भारत के युवा क्रिकेट खिलाड़ी संजू सैमसन ने कहा है कि उन्होंने इंडिया-ए मैच की फीस को यहां के ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के मैदानकर्मियों में बांटने का फैसला किया है.
इस मैदान ने इंडिया-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच खेली गई पांच मैचों की सीरीज की मेजबानी की थी. बारिश के कारण मैचों में हमेशा ओवरों की संख्या घटानी पड़ी थी जबकि चौथा मैच दो दिन तक चला था. सैमसन ने आखिरी मैच में 48 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई.
संजू सैमसन ने जीता दिल, इंडिया-ए मैच की फीस मैदान कर्मियों में बांटी - संजू सैमसन
ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के मैदानकर्मियों को संजू सैमसन अपनी इंडिया-ए के मैच की फीस देने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा,"हमें मैदानकर्मियों को श्रेय देना चाहिए क्योंकि उन्हीं के कारण हम खेलने में सफल हो सके. अगर मैदान कहीं गीला होता तो मैच अधिकारी मैच होने नहीं देते. हमें तहेदिल से उनका शुक्रिया अदा करना चाहिए."
यह भी पढ़ें- 27 सितंबर से श्रीलंकाई टीम का पाकिस्तान दौरा होगा शुरू, खिलाड़ियों ने जताई न जाने की इच्छा
केरल के ही रहने वाले इस युवा ने कहा,"हमें मैदानकर्मियों को श्रेय देना चाहिए क्योंकि उन्हीं के कारण हम खेलने में सफल हो सके. अगर मैदान कहीं गीला होता तो मैच अधिकारी मैच होने नहीं देते. हमें तहेदिल से उनका शुक्रिया अदा करना चाहिए. इसलिए मैंने फैसला किया है कि मैं अपने दो मैचों की फीस मैदानकर्मियों को दूंगा."
शिखर धवन ने भी मैदानकर्मियों की मेहनत को सराहा और उनके साथ समय बिताया. इंडिया ने ये सीरीज 4-1 से अपने नाम की.