मुंबई : चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने आईपीएल 2020 के लिए ट्रांसफर विंडो बंद होने से पहले खबरों में आ गई थी. उन्होंने शेन वॉटसन और ड्वेन ब्रावो जैसे सीनियर खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं, दूसरी टीमों ने उम्रदराज खिलाड़ियों को रिलीज करने में भरोसा जताया है.
पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने सीएसके के कप्तान एमएस धोनी की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा है कि उन्होंने शानदार तरीके से टीम को संभाला है.
'जिस तरह धोनी ने उम्रदराज खिलाड़ियों के साथ मिल कर सीएसके को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, वो लाजवाब है' - ipl 2020
पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा है कि जिस तरह से धोनी ने सीएसके को संभाला है वो लाजवाब है और वे सीनियर खिलाड़ियों के साथ शानदार परिणाम दिलवाते हैं.
DHONI
यह भी पढ़ें- मिकी आर्थर बन सकते हैं श्रीलंका के नए मुख्य कोच
सीएसके ने पांच खिलाड़ियों को रिलीज किया है. सैम बिलिंग्स, डेविड विली, मोहित शर्मा, ध्रुव शोरे और चैतन्य बिश्नोई अब सीएसके से रिलीज किए जा चुके हैं.