नई दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा है कि इस समय भारत की वनडे टीम में लोकेश राहुल नंबर-5 के लिए सबसे उपयुक्त खिलाड़ी हैं. मांजरेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "इस समय लोकेश राहुल सबसे सही विकल्प हैं, लेकिन जब राहुल शीर्ष क्रम में जाएं तब के लिए हमें सुरेश रैना और युवराज सिंह जैसे बल्लेबाजों को ढूंढ़ते रहना चाहिए."
नंबर चार और पांच के लिए मांजरेकर ने इन खिलाड़ियों के नाम सुझाए! - संजय मांजरेकर
संजय मांजरेकर ने कहा है कि केएल राहुल टीम इंडिया में नंबर पांच के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी हैं.
राहुल इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे पर सीमित ओवरों में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया और विकेट के पीछे दस्तानों के साथ भी अहम भूमिका निभाई. मांजरेकर ने ये बात ट्विटर पर एक प्रशंसक द्वार पूछे गए सवाल पर कही.
यह भी पढ़ें- लोग मेरी तुलना आजम से करें ना की कोहली से : हैदर अली
मांजरेकर से साथ ही इसी साल होने वाले टी-20 विश्व कप में नंबर-4 और हरफनमौला खिलाड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने क्रमश: श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या के नाम सुझाए. मांजरेकर को हाल ही में बीसीसीआई ने अपने कॉमेंट्री पैनल में हटा दिया है.