नॉटिंघम :आईसीसी विश्व कप-2019 में आज दो ऐसी टीमों का मुकाबला होगा जो इस विश्व कप में अभी तक अपराजित हैं. भारत और न्यूजीलैंड ने अभी तक इस विश्व कप में जितने भी मैच खेले हैं, सभी में जीत हासिल की है. अगर, बारिश ने खलल नहीं डाला तो ट्रेंट ब्रिज मैदान पर होने वाले इस मैच में किसी एक टीम का विजयी क्रम टूटना तय है. दोनों टीमों के बीच एंकाउंटर से पहले टीम इंडिया के सहायक कोच संजय बांगड़ ने टीम की तैयारियों और शिखर धवन के बारे में अपडेट दिया है.
कोच बांगड़ ने NZ के खिलाफ भारत की तैयारियों के बारे में की बात, कहा- 'गब्बर' को करेंगे मिस - sanjay bangar
भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच संजय बांगड़ ने कहा है कि हम 10-12 दिनों बाद शिखर धवन को देखेंगे तब तय करेंगे कि उनको टीम में कौन सी जगह देनी है क्योंकि हम शिखर जैसे अहम खिलाड़ी को विश्व कप से बाहर नहीं करना चाहते.
sanjay
यह भी पढ़ें- WC2019: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 41 रनों से दी मात
बल्लेबाजी कोच ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बारे में बात की और कहा,"हर मैच चैलेंजिंग है, विश्व कप का कोई भी मैच आसान नहीं होता, खास कर इस फॉर्मेट में. हम टीम को अपनी विरोधी टीम के बारे में पता है, उनके स्ट्रेंथ और वीकनेस. लगता है जिस तरह हमने अपने पिछले दो मैच में खेला है वैसा ही इस मैच में भी खेलेंगे. हमारी तैयारियां वैसी ही हैं जिसी पिछले मैचों में रही हैं."