हैदराबाद :भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा भारत के हैदराबाद में अपने परिवार और अपने बेटे इजहान मिर्जा मलिक के साथ सुरक्षित हैं. लेकिन इस दौरान उन्हें लगातार ये ख्याल सता रहा है कि उनका बेटा कब अपने पिताका चेहरा दोबारा देखेगा. सानिया के पति और पाकिस्तान के अनुभवी क्रिकेटर शोएब मलिक अपनी अम्मी के साथ पाकिस्तान के सियालकोट में हैं. कोरोनावायरसके कारण दुनिया भर के लगभग सभी देशों में लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है. ऐसे में सानिया भारत में और शोएब पाकिस्तान में फंस गए हैं.
लॉकडाउन से पहले सानिया अमेरिका में थी. उनको फेडकप प्लेऑफ में ऐतिहासिक जीत के बाद इंडियन वेल्स टूर्नामेंटखेलने अमेरिका जाना था लेकिन जब तक वो पहुंची टूर्नामेंट ही रद हो गया था. फिर अपने देश लौट आई वहीं शोएब उस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) खेल रहे थे.
भारत में मिर्जा, पाकिस्तान में मलिक... सानिया ने कहा- पता नहीं इजहान अपने अब्बा से कब मिलेगा - इजहान मिर्जा मलिक
सानिया मिर्जा लॉकडाउन का समय हैदराबाद में काट रही हैं और उनके पति शोएब मलिक पाकिस्तान में हैं.
सानिया ने कहा, “शोएब मलिक पाकिस्तान में हैं और मैं यहां. हमारे लिए ये मुश्किल समय क्योंकि हमारा छोटा बच्चा है. मैं नहीं जानती इजहान कब दोबारा अपने अब्बा से मिल पाएगा. हम दोनों काफी पॉजिटिव इंसान हैं. शोएब की मां 65 साल की हैं और सियालकोट में अकेले में रहती हैंतो उन्हें शोएब की ज्यादा जरूरत थी. हमने वही किया जो सही लगा. मैं उम्मीद करती हूं कि हम जल्द ही इन महामारी से सुरक्षित बाहर आएंगे.”
सानिया ने कहा कि वो सिर्फ इस वक्त अपने परिवार के बारे में सोचरही हैं. उन्होंने कहा, “मुझे आमतौर चीजों को लेकर चिंता नहीं होती. लेकिनकुछ दिन पहले रात को मैं भविष्य के बारे में सोचकर काफी घबरा गई थी. घर में जब छोटा बच्चा और बूढ़े मां-बाप हो तो आप बस उसके बारे में सोचते हैं, काम और टेनिस का ख्याल दिल में नहीं आता.”