कराची :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक सेल्फ पोस्ट की जिसमें वो क्लीन शेव में हैं. इस तस्वीर पर सानिया मिर्जा ने कमेंट कर लिखा कि क्या वो इसलिए पाउट कर रहे हैं ताकि चिन के नीचे का चिन छिप सके? अपनी दाढ़ी वापस लाओ.
आपको बता दें कि 37 वर्षीय युवी ने अपनी फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा था- न्यू लुक चिकना चमेला. या फिर दाढ़ी वापस लाऊं. गौरतलब है कि युवी ने 10 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
युवराज सिंह के 'चिकना चमेला' लुक का सानिया मिर्जा ने उड़ाया मजाक, देखें पोस्ट - सानिया मिर्जा
भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर युवराज सिंह का मजाक उड़ाया है. युवी ने क्लीन शेव कर अपनी सेल्फी क्लिक की थी जिस पर सानिया ने उनको ट्रोल करते हुए कमेंट किया.
sania mirza
यह भी पढ़ें- मैच जीत कर नेमार ने कहा PSG के नाम करेंगे अपनी जिंदगी!
अपने क्रिकेट करियर में युवी ने 304 वनडे, 58 टी-20 और 40 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने कई बार टीम को अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी या फिर फील्डिंग के दम पर मैच जिताया है.
Last Updated : Oct 2, 2019, 11:54 AM IST