नई दिल्ली :हाल ही में इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले महेंद्र सिंह धोनी को अपने संन्यास का ऐलान किए हुए एक सप्ताह हो चुका है लेकिन उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएंदेने का सिलसिला अभी तक जारी है.
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी हाल ही में माही की रिटायरमेंट पर बात की. सानिया ने कहा कि अगर धोनी चाहते तो वो विदाई मैच खेल सकते थे और मैदान से अपने करियर को अलविदा कह सकते थे लेकिन चुपचाप दूर हो जाना ही उन्हें एमएस धोनी बनाता है.
33 वर्षीय सानिया ने कहा, “मैं समझती हूं कि यही बात उन्हें कैप्टन कूल बनाती है, इसीलिए वह एमएस धोनी हैं क्योंकि वह ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने सिर्फ अपने लिए ही नहीं देश के लिए भी बहुत कुछ हासिल किया है.”
सानिया ने की शोएब मलिक से माही की तुलना, बोलीं- धोनी मुझे मेरे पति की याद दिलाते हैं - Sania mirza tennis
सानिया मिर्जा ने एमएस धोनी के संन्यास के बारे में बात करते हुए कहा है कि उनकी पर्सनैलिटी शोएब मलिक से मिलती है.
इस इंटरव्यू में सानिया ने धोनी के व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि धोनी की कई सारी खूबियां मेरे पति शोएब मलिक से मिलती हैं. वो मुझे मेरे पति की याद दिलाते हैं.
उन्होंने कहा, “जहां तक पर्सनैलिटी की बात है तो एमएस धोनी मुझे मेरे पति की याद दिलाते हैं. दोनों में बहुत सारी समानताएं हैं. दोनों एक से हैं लेकिन मजेदार हैं. मैदान पर वे दोनों ही बहुत शांत रहते हैं. धोनी कई मायनों में शोएब की तरह हैं.”
आपको बता दें कि पूर्व कप्तान विश्व कप 2019 के बाद अब जल्दी ही एक बार फिर मैदान पर दिखाई देंगे. 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल में धोनी एक बार फिर अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान संभालेंगे.