हैदराबाद :दुनियाभर में कोरोनावायरस के फैसले के कारण लॉकडाउन जारी है, इस लॉकडाउन के कारण सभी खेल ठप पड़ गए हैं जिस कारण खिलाड़ियों को घर पर रहने के लिए मजबूर होना पड़ा है. ऐसे में हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक और उनकी भारतीय टेनिस स्टार पत्नी सानिया मिर्जा इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे.
इस लाइव चैट को फैंस ने काफी एंजॉय किया. दोनों ने कई मजेदार बातें कीं. उन्होंनों लोगों के साथ कई मजेदार किस्से भी शेयर किए. लेकिन एक ऐसी बात दोनों के बीच हुए जो काफी वायरल भी हो रही है वो ये है कि शोएब मलिक ने सानिया से पंजाबी में आई लव यू कहने को कहा.
एक घंटे के इस चैट में सानिया ने कहा है कि शोएब ने उनके प्रोफेशनल करियर में बहुत साथ दिया है. सानिया ने शोएब से तब शादी की थी जब वे कलाई की चोट से उभर रही थीं और वापसी की भी कोई उम्मीद नहीं बची थी. उस लाइव चैट में शोएब ने सानिया से पंजाबी में आई लव यू बोलने को कहा.