दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रीलंका के पूर्व मंत्री का 2011 विश्व कप फाइनल फिक्स होने का दावा, संगकारा ने मांगे सबूत - INDvsSL 2011 Final

श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगामगे ने आरोप लगाया है कि मुंबई में मेजबान भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए विश्व कप 2011 का फाइनल मुकाबला फिक्स था. मंत्री के इस दावे के बाद श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने सबूत दिखाने को कहा है.

Sangakkara
Sangakkara

By

Published : Jun 18, 2020, 7:44 PM IST

कोलंबो : दो अप्रैल, 2011 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले को भारतीय टीम ने छह विकेट से जीता था. श्रीलंका को लगातार दूसरी बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.

भारत और श्रीलंका के खिलाड़ी

महिंदानंदा अलुथगामगे ने एक न्यूज चैनल से कहा, "साल 2011 में खेला गया विश्व कप फाइनल फिक्स था. मैं अपने बयान पर कायम हूं. ये उस समय हुआ था जब मैं खेल मंत्री था. अपने देश की प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए और अधिक खुलासे नहीं करना चाहता हूं. ये एक ऐसा खेल था जिसमें श्रीलंका जीत सकता था."

उन्होंने कहा, "मैं अपने बयान की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और बहस के लिए तैयार हूं. मैं इसमें खिलाड़ियों को शामिल नहीं करूंगा लेकिन कुछ समूह जरूर इस मैच को फिक्स करने में शामिल थे. हालांकि, कुछ समूह निश्चित रूप से खेल को फिक्स करने में शामिल थे."

2011 विश्व कप फाइनल में संगकारा टीम के कप्तान थे. उन्होंने कहा कि वर्तमान में आरोपों की तह तक पहुंचना सबसे अच्छी बात है. संगकारा ने एक न्यूज चैनल से कहा, "किसी को भी अटकलें लगाने की जरूरत नहीं है और वे इसकी तह तक जा सकते हैं. ये कार्रवाई का सबसे विवेकपूर्ण तरीका होना चाहिए."

इससे पहले उस मैच में शतक जड़ने वाले पूर्व कप्तान जयवर्धने ने हालांकि इन आरोपों को बकवास करार दिया है. उन्होंने ट्वीट में पूछा, ''क्या चुनाव होने वाले हैं?.... जो सर्कस शुरू हुआ है वो पसंद आया... नाम और सबूत?’’

ABOUT THE AUTHOR

...view details