कोलंबो: श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने गुरुवार को विशेष जांच समिति को 10 घंटे तक बयान दर्ज कराए जो देश के पूर्व खेल मंत्री के इन आरोपों की जांच कर रही है कि भारत के खिलाफ टीम का 2011 विश्व कप फाइनल ‘कुछ पक्षों’ ने फिक्स किया था.
पूर्व खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगामगे ने आरोप लगाए थे कि 2 अप्रैल 2011 को खेला गया फाइनल फिक्स था. उन्होंने हालांकि इसके संदर्भ में कोई ठोस सबूत नहीं दिए. इसके बाद श्रीलंका के खेल मंत्रालय ने जांच शुरू की.
विश्व कप 2011 फाइनल में श्रीलंका की कप्तानी करने वाले संगकारा ने 10 घंटे से अधिक समय तक अपना बयान दर्ज कराया. हालांकि उन्होंने क्या बयान दिया इसकी जानकारी नहीं मिली है.