दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछाने Covid-19 पॉजिटिव आए - sandeep lamichhane covid-19 positive

बीबीएल सीजन 10 से पहले संदीप लामिछाने Covid-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.

संदीप लामिछाने
संदीप लामिछाने

By

Published : Nov 28, 2020, 11:45 AM IST

सिडनी :नेपाल के क्रिकेटर और होबार्ट हरिकेंस के स्पिनर संदीप लामिछाने आगामी बिग बैश लीग (बीबीएल) सीजन 10 से पहले ही कोरोनोवायरस पॉजिटिव आ गए हैं. अंतरराष्ट्रीय टी 20 खिलाड़ी ने शनिवार को पुष्टि की कि वह कोविड-19 से पीड़ित हैं. हालांकि उनका स्वास्थ्य ठीक है वह जल्द वापसी करेंगे.

यह भी पढ़ें- ENG VS SA, 1st T20I: बेयरस्टो की पारी के दम पर इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हराया

संदीप लामिछाने ने ट्वीट करते हुए लिखा- हैलो, सभी को शुभकामनाएं. ये मेरा ईमानदारी से कर्तव्य है कि आप सभी को बताएं कि मेरा कोविड -19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. बुधवार से मेरे शरीर में कुछ दर्द था. मेरा स्वास्थ्य अब थोड़ा सुधर रहा है. यदि सब ठीक हो जाए तो मैं फिर से मैदान पर लौटूंगा. मुझे अपनी प्रार्थनाओं में रखें.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले लामिछाने पिछले सप्ताह ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे. 20 वर्षीय नेपाली स्पिनर ने दो साल पहले मेलबर्न स्टार्स के लिए बीबीएल की शुरुआत की थी. अपने पिछले दो सत्रों में उन्होंने 20 मैचों में 19.80 के औसत से 26 विकेट लिए.

संदीप लामिछाने

यह भी पढ़ें- ISL-7: फातोर्दा में आज भिड़ेंगे बेंगलुरू और हैदराबाद एफसी

बीबीएल के दसवें सीजन में जो 10 दिसंबर से शुरू हो रहा है, नियमित सत्र का अंतिम मैच 26 जनवरी को खेला जाएगा और इसमें एससीजी (एक मैच) और एमसीजी (दो मैच) के बीच ट्रिपल हेडर स्प्लिट होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details