दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तान की सना मीर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया ब्रेक - इंग्लैंड

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अवकाश ले रही पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर सना मीर ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए पाकिस्तान की राष्ट्रीय महिला टीम को शुभकामनाएं दी हैं.

क्रिकेटर सना मीर

By

Published : Nov 20, 2019, 4:41 PM IST

लाहौर: पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर सना मीर ने बुधवार को कहा कि वो 'भविष्य के लक्ष्यों' के बारे में दोबारा सोचने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अवकाश ले रही हैं. इसी कारण सना अगले महीने आईसीसी महिला चैंपियनशिप के तहत इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज नहीं खेलेंगी.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने आधिकारिक बयान में सना के हवाले से लिखा है,"मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक ले रही हूं और इसी कारण मैं अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहूंगी. मैं इस समय का उपयोग अपने भविष्य के लक्ष्यों और उद्देश्यों के बारे में दोबारा से सोचने में लगाऊंगी."

क्रिकेटर सना मीर

उन्होंने कहा,"इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए पाकिस्तान की राष्ट्रीय महिला टीम को मेरी शुभकामनाएं. मुझे उम्मीद है कि टीम सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलेगी."

पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ कुआलालम्पुर में तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं. इस दौरे की शुरुआत नौ दिसंबर से हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details