दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO : समायरा ने जब कॉपी किया बुमराह का एक्शन.... जसप्रीत बोले – पसंद अच्छी है! - रोहित शर्मा

रोहित शर्मा की बेटी समायरा शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो जसप्रीत बुमराह का बॉलिंग एक्शन कॉपी कर रही हैं.

SAMAIRA SHARMA
SAMAIRA SHARMA

By

Published : Apr 3, 2020, 4:35 PM IST

मुंबई :भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा की बेटी समायरा शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग एक्शन कॉपी कर रही हैं. ये वीडियो बुमराह ने पोस्ट किया है और लिखा है कि समायरा उनसे बेहतर कर रही हैं.

गौरतलब है कि कोरोनावायरस के कारण खेल जगत के सभी खिलाड़ी अपने-अपने घरों में बंद हैं. इन दिनों वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहते हैं. 21 दिनों का लगा लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही खेल जगत में किसी टूर्नामेंट के आयोजन की संभावना है.

जब तक सभी खिलाड़ी घर में हैं, वे अपने परिवारवालों और सोशल मीडिया पर फैंस को समय दे रहे हैं. शुक्रवार को जसप्रीत बुमराह ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें रोहित शर्मा और समायरा नजर आ रहे हैं. वो वीडियो रितिका बना रही थीं. रितिका कहती दिख रही हैं कि, “सैमी, मुझे दिखाओ बूम-बूम क्या करता है?” तब समायरा गेंद डालने का एक्शन दिखाती हैं.

इस वीडियो के कैप्शन में बुमराह ने लिखा, “मुझे लगता है कि ये मुझसे बेहतर कर रही है. मैं ये कह सकता हूं कि जितनी बड़ी फैन ये मेरी है उससे भी बड़ा फैन मैं इसका हूं.”

आपको बता दें कि हाल ही में मुंबई इंडियंस के इन दोनों खिलाड़ियों ने लाइव चैट की थी. उन्होंने कई खिलाड़ियों का मजाक बनाया. युजवेंद्र चहल और ऋषभ पंत का बहुत मजाक उड़ाया. दोनों ने आईपीएल 2020 के भविष्य के बारे में कयास लगाए. दोनों ने बताया कि वे किस तरह घर में समय बिता रहे हैं. उन्होंने अपने पसंदीदा टीवी शो और खाना पकाने के स्किल्स को भी जाहिर किया.

इतना ही नहीं मुंबई इंडियंस ने भी एक वीडियो शेयर किया जिसमें दोनों खिलाड़ी लाइव चैट कर रहे थे. इस बीच रितिका और समायरा वीडियो में आते हैं और रितिका अपनी बेटी को जसप्रीत बुमराह का एक्शन दिखाने को कहा. साथ ही रोहित ने कहा, “पहली बार समायरा ने किसी का एक्शन कॉपी किया है, वो भी तुम्हारा.” तब बुमराह ने कहा, “अच्छा है, अच्छा गेंदबाज चुना है, पसंद अच्छी है उसकी.”

ABOUT THE AUTHOR

...view details