दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CSK ने किया रिलीज तो बिलिंग्स हुए भावुक, पढ़ें पोस्ट - सैम बिलिंग्स

चेन्नई सुपरकिंग्स ने सैम बिलिंग्स को रिलीज कर दिया है जिसके बाद क्रिकेटर ने फ्रेंचाइजी को धन्यवाद देते हुए भवुक पोस्ट लिखा है.

SAM

By

Published : Nov 18, 2019, 7:51 PM IST

चेन्नई : इंग्लिश क्रिकेटर सैम बिलिंग्स को आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने आईपीएल 2020 के लिए रिलीज कर दिया था जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया है. उन्होंने एक वीडियो के साथ शानदार कैप्शन लिखा है.

सैम ने लिखा- मुझे 2 साल का शानदार अनुभव देने के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स को धन्यवाद देना चाहता हूं. पहले हम विजेता रहे फिर रनर अप रहे. मैंने इससे हर मिनट कुछ न कुछ सीखा है और बहुत प्यार पाया है. मेरे दिल में इस फ्रेंचाइजी के लिए एक खास जगह है और जो उन्होंने मौके मुझे दिए हैं उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं. चेपौक में मेरा डेब्यू क्रिकेट के मैदान में सबसे खूबसूरत लम्हा है. धन्यवाद चेन्नई सुपरकिंग्स.

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई समर मेरा आखिरी हो सकता है : टिम पेन

आपीएल 2019 में उनकी जगह फाफ डु प्लेसिस ने ली ली थी. उनको 2019 में रिटेन किया गया था लेकिन चोटिल होने के कारण और नेशनल कमिटमेंट के कारण वे ज्यादा मैच नहीं खे सके थे. सीएसके ने बिलिंग्स के अलावा डेविड विली, मोहित शर्मा, ध्रुव शोरे और चैतन्य बिश्नोई को रिलीज कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details