लंदन : सैम बिलिंग्स ने गुरुवार को पहले वनडे मैच में आयरलैंड के खिलाफ 67 रनों की नाबाद पारी खेली, जोकि उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है. इंग्लैंड ने साउथैम्प्टन के रोज बाउल मैदान पर खेले गए पहले वनडे में आयरलैंड को 6 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने साउथैम्प्टन में 2016 से चला आ रहा अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा. इसके अलावा 3 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली. 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरा वनडे का आगाज 1 अगस्त को इसी मैदान पर होगा.
बिलिंग्स को टीम में अब अपनी जगह पक्की करनी है : रोब की - इंग्लैंड बनाम आयरलैंड
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज रोब की ने अपने पूर्व केंट के टीम साथी सैम बिलिंग्स से इंग्लैंड की वनडे टीम में जगह बनाने का अनुरोध किया है.
की ने एक स्पोर्ट्स चैनल से कहा, "पहली गेंद से ही ऐसा लग रहा था कि वो अच्छे टच में थे. उन्होंने शुरुआत में कई अच्छे पुल शॉट लगाए. उन्हें अच्छी तरह से जानने के बाद, वो उन खिलाड़ियों में से एक है जिन्हें उतना फायदा नहीं हुआ है जितना कि लोग दुनिया भर की विभिन्न लीगों में खेलने से सोचते हैं."
की ने कहा, "मुझे लगता है कि अब उनके लिए वास्तव में ये दिखाना शुरू करने का समय है. आज एक पारी थी, अब उन्हें बस इसे आगे ले जाने की जरूरत है. उन्हें अपनी जगह बनानी हैं. आप ऐसा क्या करना चाहते हैं, सैम बिलिंग्स? टीम में जगह पाना आसान नहीं है. जोस बटलर वहां हैं लेकिन क्या आप टी 20 विश्व कप (अगले साल) में जाना चाहते हैं? तो फिर आपको लगातार प्रदर्शन करते रहना होगा."