दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'पहली बार में ही पता चल गया कि ऋषभ पंत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं' - ipl 2021

बिलिंग्स ने कहा, "आईपीएल में वापस आना सुखद है. दिल्ली में कई अच्छे खिलाड़ी है और मैं इनके साथ एक बार फिर जुड़कर उत्साहित हूं."

Rishabh Pant
Rishabh Pant

By

Published : Apr 2, 2021, 3:49 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली कैपिटल्स के इंग्लिश ऑलराउंडर सैम बिलिंग्स ने टीम के नवनियुक्त कप्तान ऋषभ पंत की सराहना करते हुए कहा है कि जब उन्होंने पंत को पहली बार खेलते देखा तो उन्हें पता चल गया था कि पंत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. बिलिंग्स 2016 और 2017 के सत्र में दिल्ली टीम के साथ थे और आईपीएल के इस सत्र में दिल्ली ने एक बार फिर बिलिंग्स को अपनी टीम में लिया है. दिल्ली ने फरवरी में आयोजित हुई नीलामी में बिलिंग्स को उनके बेस प्राइस दो करोड़ रूपये में लिया था.

बिलिंग्स ने कहा, "आईपीएल में वापस आना सुखद है. दिल्ली में कई अच्छे खिलाड़ी है और मैं इनके साथ एक बार फिर जुड़कर उत्साहित हूं."

उन्होंने कहा, "मुझे याद है जब मैंने पंत को पहली बार खेलते देखा था. वह क्रिस मोरिस, नाथन कोल्टर नाइल जैसे अन्य गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा कर रहे थे. मैंने तब दिल्ली के तत्कालीन मेंटर राहुल द्रविड़ से पूछा कि यह कौन है. अब हम सभी जानते है कि पंत कौन हैं."

बिलिंग्स ने कहा, "मैंने उन्हें खेलते हुए देखने के बाद कहा था कि मैंने अबतक जितने युवा खिलाड़ियों को देखा है उनमें पंत सर्वश्रेष्ठ युवा बल्लेबाज हैं. हमने हाल ही में देखा कि उन्होंने टीम इंडिया के लिए किस तरह का प्रदर्शन किया. मैं उनके लिए काफी खुश हूं."

यह भी पढ़ें- Dubai Para Badminton: शीर्ष भारतीय शटलर नॉकआउट चरण में पहुंचे

29 वर्षीय बल्लेबाज को उम्मीद है कि दिल्ली इस साल आईपीएल का खिताब जीतेगी. बिलिंग्स ने कहा, "मुझे आईपीएल बेहद पसंद है. यह विश्व के बेहतरीन टूर्नामेंट में से एक है और मैं इसमें दोबारा खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं. पिछली बार जब मैं दिल्ली के लिए खेला था, तब से अब तक मेरे खेल में बदलाव आया है. उम्मीद है कि हम इस साल आईपीएल का खिताब जीतेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details