हैदराबाद : पाकिस्तान के ओपनर सलमान बट्ट को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. सलमान को लेकर पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज इजाज अहमद ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि सलमान बट्ट पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अनाधिकारिक बैन लगाया हुआ है.
खुलासा : सलमान बट्ट से पीसीबी ने नहीं हटाया है बैन! - Mohmmad Asif
इंग्लैंड दौरे पर सलमान बट्ट ने मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर के साथ मिलकर स्पॉट फिक्सिंग की थी जिसके बाद सभी पर बैन लगाया गया था.
इंग्लैंड दौरे पर सलमान बट्ट ने मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर के साथ मिलकर स्पॉट फिक्सिंग की थी जिसके बाद सभी पर बैन लगाया गया था. ये बैन 2 सितंबर 2015 को हट गया था लेकिन इजाज अहमद मे बताया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बैन हटाया ही नहीं है. पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज इजाज अहमद ने दावा किया है कि पीसीबी ने अब भी सलमान बट्ट पर अनाधिकारिक बैन लगाया हुआ है.
इजाज अहमद के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सलमान बट्ट को क्रिकेट खेलने की इजाजत तो 2015 में ही दे दी लेकिन उन्हें अब पाकिस्तान की टीम में कभी जगह नहीं मिलेगी, क्योंकि बोर्ड ने उनपर अनाधिकारिक बैन लगाया हुआ है. मतलब अगर सलमान बट्ट घरेलू क्रिकेट में कितना भी अच्छा प्रदर्शन कर लें लेकिन वो पाकिस्तान टीम में कभी वापसी नहीं कर पाएंगे.
इजाज अहमद ने कहा, 'सलमान बट्ट को पाकिस्तान की टीम में चुनने का फैसला सिर्फ और सिर्फ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड करेगा ये चीफ सेलेक्टर और कोच मिस्बाह उल हक के हाथ में नहीं है. ये खुद पीसीबी का ही फैसला है. जब हमें सलमान बट्ट के नाम पर विचार करने का निर्देश मिलेगा तो हम उनके बारे में जरूर सोचेंगे.' उन्होंने आगे कहा, 'जो भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें सलमान बट्ट शामिल हैं हमारी निगाह उनके ऊपर है. हालांकि सलमान बट्ट पर हमें आगे नहीं बढ़ने का निर्देश दिया गया है.