दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ज्यादा सफेद बाल, पहले से ज्यादा स्वीट हो गए.. खास अंदाज में किया वाइफ साक्षी ने माही को बर्थडे विश - MS Dhoni birthday news

एमएस धोनी की पत्नी साक्षी ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी पति की तस्वीरें शेयर कर जन्मदिन की खास अंदाज में बधाई दी है.

एमएस धोनी और साक्षी
एमएस धोनी और साक्षी

By

Published : Jul 7, 2020, 3:29 PM IST

हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. बर्थडे ब्वॉय धोनी सोशल मीडिया से दूर रहते हैं लेकिन उनकी पत्नी साक्षी सिंह धोनी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और धोनी के बारे में अपडेट देती रहती हैं. साक्षी ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर करते हुए धोनी को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी हैं. मार्च के बाद से ही धोनी रांची में हैं और परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार साल 2019 में विश्व कप के दौरान अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था, उसक बाद वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले हैं.

दरअसल, साक्षी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- एक साल और बड़े, कुछ ज्यादा सफेद बाल, पहले से स्मार्ट और पहले से स्वीट. आप ऐसे इंसान हैं जो स्वीट विश और गिफ्ट्स से ज्यादा प्रभावित नहीं होते. चलिए आपकी जिंदगी के एक और साल का जश्न मनाते हैं केक काटते हुए और मोमबत्ती बुझाते हुए. हैप्पी बर्थडे पति.

एमएस धोनी और साक्षी

आपको बता दें कि 7 जुलाई 1981 को माही का जन्म हुआ था. साल 2004 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. फिर साल 2007 में धोनी टीम इंडिया के कप्तान बनाए गए. धोनी की कप्तानी में भारत ने तीन आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं और ऐसा करने वाले धोनी दुनिया के इकलौते कप्तान हैं. उन्होंने देश को 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी अपनी कप्तानी में जिताई हैं.

यह भी पढ़ें- HAPPY BIRTHDAY MS DHONI: एम एस धोनी द्वारा खेली गई बेहद ही रोमांचक पारियां

2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच के बाद से ही वो क्रिकेट से ब्रेक पर हैं. धोनी को आईपीएल 2020 के साथ क्रिकेट के मैदान पर वापसी करनी थी लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के चलते उनकी वापसी टल गए हैं. वहीं आईपीएल भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details