रांची :भारतीय क्रिकेटी टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की पत्नी साक्षी सिंह धोनी ने अपने पति के क्रिकेट से रिटायरमेंट को लेकर एक ट्वीट किया है.
साक्षी ने ट्वीट कर लिखा कि इसे कहते हैं अफवाह. 38 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी के बारे में आज सोशल मीडिया पर खूब अफवाह उड़ रही थी कि वे संन्यास ले सकते हैं. हालांकि बाद में इस बात पर मुहर लगाते हुए चीफ सेलेक्टर ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है और ये सब बातें केवल अफवाह हैं.
जानें एमएस धोनी के रिटायरमेंट पर क्या बोलीं वाइफ साक्षी - एमएस धोनी
सोशल मीडिया पर एमएस धोनी की संन्यास की खबर आग की तरह तेजी से फैल गई. इसके बाद चीफ सेलेक्टर के बाद अब उनकी पत्नी ने भी संन्यास की बातों को अफवाह करार दिया है.
dhoni
यह भी पढ़ें- चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने किया साफ, माही नहीं ले रहे संन्यास
आज भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 2016 में हुए टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच की यादें ताजा की जिसमें महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें फिटनेस टेस्ट की तरह दौड़ाया. कोहली ने मोहाली के पीसीए स्टेडियम में हुए मैच की फोटो ट्वीट की जिसमें को घुटने पर गिरकर जीत का जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है.
Last Updated : Sep 30, 2019, 9:31 AM IST