दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जानें एमएस धोनी के रिटायरमेंट पर क्या बोलीं वाइफ साक्षी - एमएस धोनी

सोशल मीडिया पर एमएस धोनी की संन्यास की खबर आग की तरह तेजी से फैल गई. इसके बाद चीफ सेलेक्टर के बाद अब उनकी पत्नी ने भी संन्यास की बातों को अफवाह करार दिया है.

dhoni

By

Published : Sep 12, 2019, 8:24 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 9:31 AM IST

रांची :भारतीय क्रिकेटी टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की पत्नी साक्षी सिंह धोनी ने अपने पति के क्रिकेट से रिटायरमेंट को लेकर एक ट्वीट किया है.

साक्षी ने ट्वीट कर लिखा कि इसे कहते हैं अफवाह. 38 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी के बारे में आज सोशल मीडिया पर खूब अफवाह उड़ रही थी कि वे संन्यास ले सकते हैं. हालांकि बाद में इस बात पर मुहर लगाते हुए चीफ सेलेक्टर ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है और ये सब बातें केवल अफवाह हैं.

साक्षी धोनी का ट्वीट
आपको बता दें कि धोनी 2019 विश्व कप के बाद से क्रिकेट नहीं खेले हैं. उन्होंने विंडीज दौरे के लिए खुद को अनुपलब्ध कर दिया था. इसी के साथ उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की टी-20 से भी खुद को अनुपलब्ध कर दिया है.

यह भी पढ़ें- चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने किया साफ, माही नहीं ले रहे संन्यास

आज भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 2016 में हुए टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच की यादें ताजा की जिसमें महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें फिटनेस टेस्ट की तरह दौड़ाया. कोहली ने मोहाली के पीसीए स्टेडियम में हुए मैच की फोटो ट्वीट की जिसमें को घुटने पर गिरकर जीत का जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 9:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details