हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अपनी पत्नी साक्षी धोनी के साथ साल 2019 को अलविदा कहा और 2020 का स्वागत किया. इस मौके पर साक्षी ने माही के साथ एक तस्वीर शेयर की जो इंटरनेट पर छा गई है. उन्होंने कैप्शन में लिखा - इस आदमी के साथ 2020. गौरतलब है कि विश्व कप 2019 के बाद से धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं.
माही-साक्षी की न्यू इयर की ये वीडियो हुई इंटरनेट पर वायरल, जरूर देखें - एमएस धोनी
एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी ने नए साल का स्वागत एक साथ किया. इस मौके पर दोनों के डांस का एक वीडियो भी इंटरनेट पर छा गया है.
![माही-साक्षी की न्यू इयर की ये वीडियो हुई इंटरनेट पर वायरल, जरूर देखें sakshi singh dhoni](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5566483-511-5566483-1577937399735.jpg)
sakshi singh dhoni
इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर इस कपल का एक डांस का वीडियो भी तहलका मचा रह है.
यह भी पढ़ें- हार्दिक-नताशा की सगाई की खबर जानकर चौंके विराट, दी ऐसी प्रतिक्रिया
गांगुली ने कहा,"उन्होंने कप्तान से बात की होगी. उन्होंने चयनकर्ताओं से भी बात की होगी, इसलिए मुझे नहीं लगता कि उनके भविष्य के बारे में हमें बात करनी चाहिए. ये धोनी का फैसला है. मैंने उनसे इस बारे में बात नहीं की है लेकिन वो एक चैंपियन हैं."