दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फाइनल मुकाबले में सिंधु को हरा साइना ने जीता नेशनल बैंडमिंटन चैम्पियनशिप का खिताब - साइना

गुवाहाटी : सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में महिला एकल के फाइनल मुकाबले में साइना ने सिंधु को हरा दिया. पहले सेट में साइना ने सिंधु को 21-18 से हराया. इसके बाद दूसरे सेट भी साइना ने 21-15 से दूसरा सेट जीत लिया.

साइना नेहवाल

By

Published : Feb 16, 2019, 5:51 PM IST

पहले सेट के पहले हॉफ तक दोनों खिलाड़ी 10-10 की बराबरी पर खेल रही थी. दूसरे हॉफ में साइना ने शानदार खेल दिखाया और पहले सेट में एक बार चार अंकों की बढ़त ले ली थी. थोड़ी देर के लिए मैच में लाइट की वजह से रूकावट भी हुई. सिंधु ने पहले सेट में कुछ खास खेल नहीं दिखाया और साइना ने आसानी से सिंधु को पहले सेट में हरा दिया.

दूसरे सेट में सिंधु से शानदारी मुकाबला किया. बता दें कि पिछली बार नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप, नागुपर में खेले गए मुकाबले में साइना ने सिंधु को हराया था. इस मैच में साइना के साथ उनके पति कश्यप भी मैदान पर मौजूद थे और मैच के दौरान उनसे काफी देर बातचीत भी करते दिखे.

इससे पहले अगर पुरुष वर्ग की बात करें तो सौरभ वर्मा ने फाइनल मैच में लक्ष्य सेन को लगातार दो सेटों में हराकर लगातार तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा किया है. वर्मा ने फाइनल मैच 21-18 21-13 से जीत लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details