दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Day-Night Test: ऐतिहासिक टेस्ट मैच से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, सैफ हसन हुए बाहर - सैफ हसन

दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश की तरफ से हसन के पदार्पण करने की उम्मीद थी लेकिन पहले टेस्ट मैच में 12वें खिलाड़ी के रूप में फील्डिंग करते समय उंगली में चोट लग गई. इस वजह से वे बाहर हो गए.

Saif Hasan

By

Published : Nov 20, 2019, 7:38 PM IST

कोलकाता: बांग्लादेश के रिजर्व सलामी बल्लेबाज सैफ हसन चोट के कारण शुक्रवार से यहां भारत के साथ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. दोनों टीमों के बीच ये मैच दिन-रात टेस्ट मैच के रूप में खेला जाएगा.

सैफ को इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 12वें खिलाड़ी के रूप में फील्डिंग करते समय उंगली में चोट लग गई थी. इस बल्लेबाज के ईडन गार्डन्स में होने वाले ऐतिहासिक गुलाबी गेंद के टेस्ट में अपना पदार्पण करने की उम्मीद थी क्योंकि नियमित सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम और इमरूल कायेस शुरूआती टेस्ट में अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर सके थे.

सैफ हसन

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने प्रेस रिलीज में कहा, 'मेडिकल टीम का मानना है कि रेस्ट देने से उन्हें पूरी तरह ठीक होने में मदद मिलेगी. चोट को ध्यान में रखते हुए सैफ हसन को मुकाबले से बाहर रखने का निर्णय लिया गया है.'

भारतीय टीम पहला मैच पारी और 130 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमें पहली बार पिंक बॉल से टेस्ट मैच खेलेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details