मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने बताया है कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जैफ्री बॉयकॉट की एक टिप्पणी ने उनके पिता व भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी को नाराज कर दिया था.
सैफ ने कहा, "बॉयकाट जिन्हें मैं काफी मानता था, उन्होंने एक दिन मुझे काफी गुस्सा दिला दिया. उन्होंने मुझसे कहा, मैंने तुम्हारे पिता के बारे में सुना है, एक आंख से टेस्ट क्रिकेट खेलना मुमकिन नहीं है."
सैफ ने हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए कहा, "मैंने उनसे पूछा कि क्या आपको लगता है कि मेरे पिता झूठ बोल रहे हैं तो उन्होंने कहा हां मुझे लगता है कि वह कहानी बना रहे हैं."
सैफ ने बताया, "मैंने अपने पिता से यह बात कही और वह काफी गुस्सा हो गए. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं दो आंखों से खेलता था तब बहुत अच्छा खेलता था और एक आंख से खेलता हूं तो अच्छा खेलता हूं. मैंने अपने पिता से सिर्फ यही एक घमंड वाली बात सुनी है."