सिडनी :ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रिधिमान साहा ने अपने हाथ मांजते हुए अर्धशतक जमाया जबकि बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहला अभ्यास मैच मंगलवार को ड्रॉ रहा.
ऑस्ट्रेलिया ए के मध्यम तेज गेंदबाज मार्क स्टीकेटी ने 37 रन देकर पांच विकेट लिए. पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके साहा ने भारत ए के लिए दूसरी पारी में सर्वाधिक 54 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने सौ गेंदों का सामना किया. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके जड़े.
भारत ने पहली पारी में 59 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी नौ विकेट पर 189 रन पर घोषित की. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए को 15 ओवर में 130 रन की जरूरत थी लेकिन तीसरे और आखिरी दिन का खेल समाप्त होने पर उसने एक विकेट पर 52 रन बनाए.
विराट कोहली की गैर मौजूदगी में पहले टेस्ट के बाद भारतीय टीम की कमान संभालने जा रहे उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में शतक के बाद 28 रन बनाए.