दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

साहा की दमदार वापसी, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली शानदार पारी - इंडिया ए

कंधे की चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे रिद्धिमान साहा ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ 61 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

Wriddhiman Saha

By

Published : Jul 26, 2019, 12:31 PM IST

Updated : Jul 26, 2019, 12:45 PM IST

हैदराबाद : इंडिया ए ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 71 रन की बढ़त हासिल कर ली है. रिद्धिमान साहा ने शिवम दूबे के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 124 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की.

वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 228 रनों पर ही सिमट गई. वहीं भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में ओपनर प्रियांक पांचाल ने 49 रन बनाए. अभिमन्यु ईश्वरन 28 रन बनाकर आउट हुए. वहीं कप्तान हनुमा विहारी 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

रिद्धिमान साहा और शिवम दूबे
रिद्धिमान साहा ने 146 गेंद में 61 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके लगाए. शिवम दूबे ने 108 गेंदों में 71 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. शुभमन गिल ने 40 रन बनाए.

संन्यास के बाद पहली बार खेलने उतरे युवराज का फ्लॉप शो



आपको बता दें कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में उपचार के दौरान गलत देख-रेख के कारण रिद्धिमान साहा की चोट काफी गंभीर हो गई थी. जिसके बाद साहा को सर्जरी करवानी पड़ी. इस कारण लगभग 18 महीने बाद रिद्धिमान साहा क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं. हीं उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना गया है.

Last Updated : Jul 26, 2019, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details