दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जहीर खान जल्द बनने वाले हैं पिता, सागरिका की बेबी बंप के साथ फोटो आई सामने - Zaheer Khan mi

जहीर खान के जन्मदिन के मौके पर मौजूद रहीं सागरिका का बेबी बंप नजर आया, साथ ही उनके करीबी दोस्तों ने भी इस बात की पुष्टी की है वे अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं.

जहीर खान
जहीर खान

By

Published : Oct 12, 2020, 4:09 PM IST

हैदराबाद :क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बाद अब पूर्व क्रिकेटर जहीर खान और उनकी पत्नी सागरिका घाटगे भी पहली बार माता-पिता बनने वाले हैं. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर जहीर के जन्मदिन की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें उनकी पत्नी सागरिका ने ढीली सी ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है. इस तस्वीर में उनका बेबी बंप नजर आ रहा है.

जहीर और सागरिका

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हालांकि अब तक दोनों में से किसी ने भी इस बात की पुष्टी खुद से नहीं की है लेकिन उनके दो करीबी दोस्तों ने इस खुशखबरी के बारे में बताया है.

आपको बता दें कि सागरिका इन दिनों अपने पति जहीर के साथ यूएई में हैं. जहीर मुंबई इंडियंस टीम के डायरेक्टर हैं. उनका जन्मदिन हाल ही में आया था जिसकी पार्टी की वीडियो वायरल हुई और इसी से पता चला कि वे प्रेग्नेंट हैं. आपको बता दें कि इनकी शादी साल 2017 में हुई थी.

यह भी पढ़ें- धोनी के परिवार को मिलीं धमकियों के खिलाफ बोले अफरीदी, जीता फैंस का दिल

सागरिका ने अपने पति के जन्मदिन के मौके पर खास पोस्ट लिखा था. उन्होंने लिखा था- मेरे बेस्ट फ्रेंड, मेरे प्यार और सबसे अच्छे इंसान का शुक्रिया का अदा करना चाहती हूं. सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि हर कोई जानता है कि मैं तुम्हारी बिना खो जाती. हैप्पी बर्थडे पति. जो आप चाहो वो सब आपको मिले. लव यू.

ABOUT THE AUTHOR

...view details